पाकिस्तान टीम ने एंड्रयू साइमंड्स के बेटे के साथ बिताया दिन, कप्तान शान मसूद ने दिया खास गिफ्ट, देखें Video

Updated: Tue, Jan 02 2024 15:36 IST
Image Source: Twitter

Australia vs Pakistan Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच बुधवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले सोमवार (2 जनवरी) को पाकिस्तान टीम प्रैक्टिस करने सिडनी के स्टेडियम पहुंची। इस दौरान पाक खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के बेटे विल साइमंड्स (Wii Symonds) से मुलाकात की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर की है। 

 

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने एंड्रयू साइमंड्स के बेटे को ऑटोग्राफ वाली कैप गिफ्ट की। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने उनके साथ क्रिकेट भी खेला। विल ने बताया कि पाकिस्तान टीम में उनके फेवरेट खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम औऱ शाहीन अफरीदी हैं। साथ ही कहा सिडनी टेस्ट मैच पाकिस्तान जीतेगी। 

बता दें कि मई 2022 में एक कार एक्सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया था। 

पाकिस्तान पहले दो मुकाबले हार कर टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में दो बदलाव हुए हैं। पिछले दो मैच में फ्लॉप रहे इमाम उल हक की जगह 21 वर्षीय बल्लेबाज सईम अयूब को मौका मिला है, जो इस फॉर्मेट में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा शाहीन अफरीदी को आराम दिया गया है और प्लेइंग इलेवन में स्पिनर साजिद खान आए हैं। पाक टीम पहले दो मैच बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेली थी। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

सईम अयूब, अब्दुल्ली शफीक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमेर जमाल। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें