पाकिस्तान ने चौथे वनडे में जिम्बाब्वे को 244 रनों से रौंदकर रचा इतिहास, फखर औऱ शादाब बने जीत के हीरो

Updated: Fri, Jul 20 2018 20:22 IST
Twitter

20 जुलाई,(CRICKETNMORE)। फखर जमान के दोहरे शतक औऱ शादाब खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्ता ने चौथे वनडे में जिम्बाब्वे को 244 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। यह रनों के हिसाब से पाकिस्तान की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड 

पाकिस्तान द्वारा जीत के लिए दिए गए 400 रन के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 42.4 ओवरों में सिर्फ 155 रनों पर ही ढेर हो गई ।

 

जिम्बाब्वे के लिए डोनाल्ड तिरिपानो ने सबसे ज्यादा 44 रन औप एल्टन चिगुम्बुरा ने 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खाम कमा नहीं कर सका। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4, उस्मान खान और फहीम अशरफ ने 2-2, वहीं जुनैद खान और शोएब मलिक ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने फखर जमान के दोहरे शतक की बदौलत  निर्धारित 50 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। 

पाकिस्तान की टीम को फखर जमान और इमाम उल हक की जोड़ी ने मिलकर बेहतरीन शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े। जो कि पहले विकेट के लिए सबसे बडा साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

फखर ने 156 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन की पारी खेली और पाकिस्तान के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनके अलावा इमाम उलल हक ने 122 गेंदों में 113 रन की पारी खेली। वहीं आसिफ अली ने 22 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाए।

जिम्बाव्बे के लिए एकमात्र विकेट वेलिंग्टन मासाकाद्जा ने हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें