ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती

Updated: Thu, Mar 19 2015 09:12 IST

नई दिल्ली, 19 मार्च (CRICKETNMORE) । शुरुआती दो मैचों की हार के बाद लगातार चार जीत दर्ज कर चुकी पाकिस्तानी टीम का सामना कल तीसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2005 में पर्थ में हराया था, उसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर नहीं हरा सका है ।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को पिछले सात मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा । वैसे उलटफेर करने में माहिर पाकिस्तान कोई चमत्कार कर सकता है बशर्ते उसके गेंदबाज लय में रहे । विश्व कप में अब तक एक दूसरे से खेले आठ मैचों में दोनों ने चार चार जीते हैं । आखिरी बार 2011 में कोलंबो में हुए मैच में पाकिस्तान विजयी रहा था।

इस अहम मुकाबले से पहले बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का चोटिल होना पाकिस्तान के लिये बड़ा झटका रहा । मिस्बाह को उम्मीद होगी कि वहाब रियाज और सोहेल खान इसकी भरपाई करें । वइसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाने वाले विकेटकीपर सरफराज अहमद से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी ।

मिस्बाह ने कहा कि उनके खिलाड़ियों का मनोबल उंचा है । उन्होंने कहा ,‘ मुझे लगता है कि लगातार चार जीत से आपमें एक टीम के रूप में आत्मविश्वास पैदा होता है । सभी का मनोबल उंचा है और हम जीत की लय हासिल कर चुके हैं । यह ऐसी अच्छी टीम के खिलाफ खेलने का सही समय है ।’’ उन्होंने कहा ,‘ हर कोई उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार मान रहा है लिहाजा कोई टीम उन्हें हराती है तो इसे उलटफेर कहा जायेगा । यदि हम ऐसा कर सके तो पाकिस्तान क्रिकेट के लिये यह बहुत अच्छा होगा।’ इतिहास चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा है । श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सह मेजबान न्यूजीलैंड ने उन्हें हराया । ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी । उन्होंने कहा ,‘ यहां से आगे कोई बहाना नहीं चलेगा । हमें उसी तरह की क्रिकेट खेलनी होगी जैसे कि हम खेलते आये हैं । हमारे खिलाड़ी बहुत जल्दी सीखते हैं और अपने प्रदर्शन में सुधार की तलाश में रहते हैं ।’
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया : माइकल क्लार्क (कप्तान), जार्ज बेली, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, जोश हेजलवुड, मिशेल जानसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर और शेन वाटसन ।

पाकिस्तान : मिस्बाह उल हक (कप्तान), अहमद शहजाद, एहसान आदिल, हैरिस सोहेल, नासिर जमशेद, राहत अली, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, शोएब मकसूद, सोहेल खान, उमर अकमल, वहाब रियाज, यासिर शाह और यूनिस खान ।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें