पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड टी- 20: यहां होगा मैच का लाइव प्रसारण, जानिए

Updated: Tue, Jun 12 2018 11:55 IST
cricketnmore

12 जून। एडिनबर्ग (CRICKETNMORE)। एडिनबर्ग में आज पाकिस्तान का मुकाबला उलटफेर करने वाली टीम स्कॉटलैंड से होने वाला है। दोनों के बीच टी- 20 मैच खेला जाएगा।

स्कॉटलैंड की टीम ने जिस तरह से इंग्लैंड को वनडे मैच में हराया है उससे कहीं ना कहीं पाकिस्तान पर भी दबाव होगा।  एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान की टीम टी- 20 इंटरनेशनल में नंबर वन पर मौजूद है तो वहीं स्कॉटलैंड की टीम नंबर 11 की टीम है।
टी- 20 इंटरनेशनल में आखिरी बार दोनों टीम साल 2007 के टी- 20 वर्ल्ड कप में आपस में टकराई थी जिसमें पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हरा दिया था। 

स्कॉटलैंड: केली कोटेज़र (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डाइलन बडगे, मैट क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रेग वालेस, माइकल लेस्क, कैलम मैकिलोड, हमज़ा ताहिर, जॉर्ज मुन्से, सफ्यायन शरीफ, क्रिस सोल, मार्क वाट, ब्रैड व्हील, स्टुअर्ट व्हिटिंगहम।

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखार जामन, अहमद शहजाद, हरिस सोहेल, शोएब मलिक, असिफ अली, हिसैन तलत, फहीम अशरफ, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद अमीर, हसन अली, राहत अली, उस्मान शिनवारी, शाहीन अफरीदी।

आगे क्लिक करके जाने- कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच और कौन सी टीम जीतेगी►

 

जानिए कौन सी टीम जीतेगी

स्कॉटलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच टी- 20 मैच का मजा आप सोनी सिक्स पर ले सकते हैं। मैच रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें