एशिया कप 2016: दिनेश चांदीमल और दिलशान ने बनाया टी- 20 में रिकॉर्ड

Updated: Fri, Mar 04 2016 18:10 IST

4 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE) : एशिया कप के 10वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया।


10th Match - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

Friday Mar 04 19:00 IST

Scorecard | Commentary


 

टॉस: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वैंन्यू: शेरे- बंग्ला स्टेडियम, मीरपुर

श्रीलंका: टॉस हारकर पहले बल्लेंबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में  4 विकेट खोकर 150 रन बना लिए। श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने कमाल की पारी खेलते हुए नाबाद 75 रन बनाए। दिलशान के अलावा  दिनेश चांदीमल ने 58 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के द्वारा कमाल की बल्लेबाजी के बदौलत ही श्रीलंका की टीम 150 रन पर पहुंच पाई।


श्रीलंका की पारी की शुरूआत करते हुए दिनेश चांदीमल और दिलशान ने पहले विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप करी। टी- 20 क्रिकेट के इतिहास में यह 37 दफा हुआ जब किसी टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने टी- 20 में 100 या उससे अधिक रन की पार्टनरशिप करी हो। जिसमें 32 दफा टीम ने जीत प्राप्त किया है तो वहीं 4 बार ऐसी टीम को हार का सामना करना पड़ा है जिनकी टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप करी हो।

इसके अलावा पाकिस्तान के तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद ईरफान ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शोएब मलिक और वहाब रियाज को 1- 1 विकेट मिला।

पाकिस्तान: पाकिस्तान की ओर से उमर अकमल ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। 37 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाने वाले अकमल 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए। इसके अलावा शरजील खान ने 31 और सरफराज अहमदज ने 38 रन बनाए। शोएब मलिक 13 रनों पर नाबाद लौटे। मलिक और अकमल ने चौथे विकेट लिए 37 गेंदों पर 56 रन जोड़े। पाकिस्तान 6 विकेट से मैच जीता

टीमें अंतिम ग्यारह

श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूस, चमारा कापुगेदेरा, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चंदिमल, दसून शनाका, जेफरी वन्देरसय, लसिथ मलिंगा, मिलिंदा सिरिवार्दाना, निरोशन दिक्कवेल्ला, नु कुलसेकरा, रंगना हेराथ, शेहान जयसुरिया, सचिथ्रा सेनानायके, ति. दिलशान, थिसारा परेरा

पाकिस्तान: अनवर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वासिम, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद सामी, शाहिद अफरीदी, सरफराज़ अहमद, शरजील खान, शोएब मलिक, उमर अकमल, वहाब रिआज़

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें