इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर हासिल की 2-1 की बढ़त

Updated: Tue, Nov 17 2015 10:43 IST

शारजहां, 17 नवंबर (CRICKETNMORE) । शारजहां में खेले गए चार मैचों की वन डे सीरीज के तीसरे मुकाबले में क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी और जेम्स टेलर के अर्धशतक की बदौलत  इंग्लैंड ने  पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 

टॉस : पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ।

वैन्यू : शारजहां क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजहां

पाकिस्तान की पारी : तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (4/40) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 208 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज ने 45 औऱ कप्तान अजहर अली ने 36 रन की पारी खेली। अंत में वहाब रियाज ने नाबाद 33 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। विकेटों के बीच दौड़ में आज पाकिस्तान के गेंदबाज कमजोर नजर आए जिसके चलते तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। क्रिस वोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए डेविड विले, रीस टॉप्ले औऱ मोइन अली ने भी एक-एक विकेट लिया। 

इंग्लैंड की पारी : जेेम्स टेलर (67) और ज़ॉस बटलर की शानदार नाबाद पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 9 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। पाकिस्तान के लिए जफर गौहर ने दो और मोहम्मद इरफान और शोएब मलिक ने एक-एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच : जेम्स टेलर

सीरीज रिजल्ट : इंग्लैंड 2-1 से आगे

टीमें इस प्रकार हैं (प्लेइंग इलेवन)

इंग्लैंड : जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स , जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान) , जेम्स टेलर, जोस बटलर (विकेटकीपर) , मोइन अली , क्रिस वोक्स , डेविड विले , आदिल रशीद, रीस टॉप्ले

पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान) , बाबर आजम , मोहम्मद हफीज , इफ्तिखार अहमद , शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान , सरफराज अहमद (विकेटकीपर) , अनवर अली , वहाब रियाज , जफर गौहर , मोहम्मद इरफान

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें