पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बनाया संन्यास लेने का मन, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Updated: Tue, Aug 07 2018 23:51 IST
Mohammad Hafeez Pakistan (Google Search)

लाहौर, 7 अगस्त (CRICKETNMORE)| हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा केंद्रीय अनुबंध में श्रेणी ए से श्रेणी बी में आए ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज बोर्ड के इस फैसले से नाराज हैं। पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार इसी कारण वह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय मीडिया ने हफीज के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वह श्रेणी में गिरावट के कारण अपमानित महसूस कर रहे हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

हफीज लगातार पीसीबी की शीर्ष श्रेणी में बने हुए थे लेकिन सोमवार को जारी नए अनुबंध में उनके स्थान पर बाबर आजम को जगह दी गई है। 

स्थानीय मीडिया ने लिखा है, "हफीज इस फैसले से निराश हैं और इसी कारण वह खेल को जारी नहीं रखने के बारे में सोच रहे हैं। हफीज केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।"

पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में हफीज ने खेलने से मना कर दिया था। उन्हें टीम के शुरुआती चार मैचों में टीम में जगह दी गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें