गेंदबाजी एक्शन परीक्षण के लिए इंग्लैंड जाना चाहते हैं सईद अजमल
करांची/नई दिल्ली, 09 जनवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के आफ स्पिनर सईद अजमल गेंदबाजी एक्शन का अनौपचारिक परीक्षण कराने के लिये भारत के बजाय इंग्लैंड जाना चाहते हैं। अजमल ने कहा, ‘‘मैं इस महीने के आखिर में अनौपचारिक परीक्षण के लिये जाउंगा और यह चेन्नई का गेंदबाजी केंद्र नहीं होगा। मैं इंग्लैंड जाना पसंद करूंगा।’’
जरूर पढ़ें : स्मिथ ने तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
पिछले साल सितंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित किये गये इस आफ स्पिनर ने कहा कि वह इस बार परीक्षण में पाक साफ उतरने के प्रति आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार जब मैंने अनौपचारिक परीक्षण करवाया था तो मैंने अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार देखा था। इसके बाद मैंने इस पर आगे काम किया और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बारे में मुझे सकारात्मक परिणाम मिलेगा और मेरी सभी गेंदे 15 डिग्री के अंदर होंगी।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द