पाकिस्तानी लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह डोपिंग में फंसे, अस्थायी रूप से निलंबित

Updated: Sun, Dec 27 2015 16:23 IST

दुबई, 27 दिसम्बर | पाकिस्तानी लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डोपिग रोधी कोड के तहत रविवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यासिर का अबु धाबी में 13 नवंबर को इंग्लैंड के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान एक नमूना लिया गया था, जिसके बाद उन्हें विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित दवा का सेवन करने का दोषी पाया गया था। निलंबित होने के कारण यासिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों और राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

यासिर अपने 'बी' नमूने के परीक्षण की अपील कर सकते हैं और अगर इस परीक्षण के परिणाम नकारात्मक आए, तो ही सारे पिछले परिणामों को गलत माना जाएगा और तुरंत प्रभाव के साथ निलंबन को रद्द कर दिया जाएगा। यासिर लिखित आवेदन के माध्यम से एक डोपिंग रोधी न्यायाधिकरण के समक्ष सुनवाई के लिए अनुरोध कर सकते हैं, जिले डोपिंग रोधी प्रबंधक द्वारा 14 दिनों के भीतर स्वीकार किया जाना अनिवार्य है। पाकिस्तान जनवरी में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरे पर न्यूजीलैंड जाएगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें