स्मृति मंधाना से शादी कैंसिल होते ही मूव ऑन हुए पलाश, प्रपोज़ल का VIDEO किया डिलीट

Updated: Mon, Dec 08 2025 15:56 IST
Image Source: Google

म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना की शादी आधिकारिक रूप से रद्द होने के तुरंत बाद पलाश ने इंस्टाग्राम से स्मृति के साथ सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए, जिसमें वो वायरल प्रपोज़ल वीडियो भी शामिल था जिसने पूरे देश में चर्चा बटोरी थी। कुछ समय पहले तक, इन दोनों की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में पलाश द्वारा किया गया रोमांटिक प्रपोज़ल और महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद स्मृति के साथ उनका सेलिब्रेशन, ये दोनों वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हुए थे। इन पोस्ट्स ने 23 नवंबर को सांगली में होने वाली उनकी शादी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी थी लेकिन शादी से ठीक पहले हालात अचानक बदल गए।

समारोह की सुबह स्मृति के मैनेजर की ओर से जानकारी आई कि खिलाड़ी के पिता, श्रीनिवास मंधाना, नाश्ता करते समय अचानक अस्वस्थ हो गए और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाना पड़ा। इस अप्रत्याशित स्थिति के चलते शादी को अनिश्चित समय के लिए टालने का निर्णय लिया गया। उधर अफवाहें भी तेज़ी से सोशल मीडिया पर फैलने लगीं कि समारोह की तैयारियों के बीच पलाश का नाम एक कोरियोग्राफर के साथ जुड़े विवाद में सामने आया है।

हालांकि, कार्यक्रम में मौजूद कोरियोग्राफरों ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे निराधार बताया। इन अटकलों के बीच बढ़ते तनाव के चलते पलाश खुद भी अस्वस्थ हो गए और उन्हें मुंबई में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई तरह की अफवाहों और चर्चाओं के बाद, रविवार को स्मृति और पलाश दोनों ने अलग-अलग बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की। स्मृति मंधाना ने साफ कहा कि शादी आधिकारिक तौर पर रद्द की जा चुकी है और जनता से आग्रह किया कि वो दोनों परिवारों की प्राइवेसी और भावनाओं का सम्मान करें।

Also Read: LIVE Cricket Score

पलाश ने भी शांति की अपील करते हुए अपनी निजी ज़िंदगी पर अनावश्यक चर्चा न करने की विनती की। जो रिश्ता कभी एक सपनों जैसा सेलिब्रेशन बनने जा रहा था, वो अब चुप्पी और संयम के बीच समाप्त हो गया है। फैंस अभी भी हैरान हैं कि इतनी तेज़ रोशनी में चमकने वाली ये कहानी कुछ ही दिनों में कैसे अचानक ढह गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें