पहले टी-20 में 4 रन से मिली हार के बाद कोहली बौखलाए, इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद मैच में मिली हार

Updated: Wed, Nov 21 2018 17:50 IST
Twitter

21 नंवबर। भारत को यहां के गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से हार मिली। बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद तमाम प्रयासों के बाद सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड

आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में बारिश आई थी और इससे काफी समय बर्बाद हुआ था। इसी कारण मैच को 17 ओवरों तक सीमित किया गया।

आपको बता दें कि मैच के बाद कोहली ने कहा कि ऋषभ पंत का विकेट गिरना मैच का निर्णायक पल साबित हुआ। ऋषभ पंत 15 गेंद पर 20 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें