धोनी को बनाने होंगे एक गेंद पर 6 रन तो क्या रहेगी पैट कमिंस की चाल, गेंदबाज ने दिया मजेदार जवाब

Updated: Fri, May 28 2021 21:13 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से बातचीत कर रहे हैं और उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं।
इसी बीच पैट कमिंस से एक फैन ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसका जवाब कमिंस ने बेहद शानदार तरीके से दिया।

गौरतलब है कि धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए है। उनके द्वारा खेले जाने वाला हैलीकॉप्टर शॉट का तोड़ आज भी किसी गेंदबाज के पास नहीं होता और उनके अंदर किसी भी गेंद को गगनचुंबी छक्का मारने की काबिलियत है।

कमिंस से इसी क्रम में एक फैन ने पूछा कि तब क्या होगा जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने धोनी होंगे और उन्हें एक गेंद पर 6 रनों की जरूरत होगी? इस बात का जवाब देते हुए 28 साल के गेंदबाज ने कहा कि वो ऐसे हालात में जाना पसंद करते है और अगर ये होता है तो धोनी बाउंसर या यॉर्कर के लिए इंतजार करते।

कमिंस ने बयान देते हुए कहा," मैंने ऐसे कई वीडियो देखें है जिसमें धोनी गेंदबाजों के द्वारा यॉर्रक में थोड़ी सी चूक की वजह से उन्हें लंबा छक्का मारते है। इसलिए मैं उन्हें यॉर्कर नहीं मारता। शायद बाउंसर, स्लोवर या फिर वाइड यॉर्कर की कोशिश करता। मैं कोशिश करता कि ऐसे हालात में कभी ना आउ।"

गौरतलब है कि धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वो आईपीएल में अभी भी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बने हुए है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें