Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, Melbourne टेस्ट से बाहर हो सकते हैं कैप्टन Pat Cummins

Updated: Sun, Dec 21 2025 12:58 IST
Pat Cummins

AUS vs ENG 5th Test, Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मेजबान टीम के कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। खुद पैट कमिंस ने एडिलेड टेस्ट के बाद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे संदेह है कि मैं मेलबर्न में खेल पाऊंगा।" बता दें कि पैट कमिंस हाल ही में पीठ की चोट से परेशान थे और इसकी वज़ह से वो न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज नहीं खेल पाए। इतना ही नहीं, अपनी पीठ की चोट के कारण उन्होंने एशेज सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी नहीं खेले।

अगर पैट कमिंस मेलबर्न टेस्ट से बाहर होते हैं, तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो वो अपना मुख्य गेंदबाज़ और कप्तान खो देंगे, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन स्टीव स्मिथ भी चोटिल हैं, जिन्होंने एडिलेट टेस्ट नहीं खेला। कुल मिलाकर स्टीव स्मिथ भी मेलबर्न टेस्ट नहीं खेलते तो ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप्टेंसी कौन करेगा, ये बड़ा सवाल है।

बात करें अगर एडिलेड टेस्ट की तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछे करते हुए मेहमान टीम 102.5 ओवर मैदान पर टिकी और 352 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 82 रनों से जीता।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लिश टीम पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बताते चलें कि अब एशेज का अगला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा, जो कि 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें