मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, आईपीएल 2018 से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी
10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (10 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी।
PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलकर बाहर होने वाले कमिंस तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कागिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क भी आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी पूरी तरफ फिट नहीं हैं।
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2018 की शुरुआत अच्छी नहीं रही औ उसे पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मुबंई अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।