United Arab Emirates vs Ireland 1st T20I: आयरलैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने गुरुवार (29 जनवरी) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया।
स्टर्लिंग पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके करियर का यह 160वां मुकाबला है। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 159 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
पॉल स्टर्लिंग- 160 मैच
रोहित शर्मा- 159 मैच
जॉर्ज डॉकरेल- 153 मैच
मोहम्मद नबी-148 मैच
जोस बटलर-144 मैच
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन ओपनिंग करते हुए स्टर्लिंग 3 गेंद मे सिर्फ 8 रन बनाकर ही आउट हो गए।
भले ही वह सस्से में आउट हो गए लेकिन सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशल बनाने के मामले में इंग्लैंड के जोस बटलर को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं।
स्टर्लिंग के 160 मैच की 157 पारियों में 3874 रन हो गए हैं। वहीं बटलर के नाम इस फॉर्मेट में 144 मैच की 132 पारियों में 3869 दर्ज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
रनों के मामले में स्टर्लिंग से आगे अब बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली ही हैं।