पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया फैसला, सरफराज अहमद से छीनी तीनों फॉर्मेट की कप्तानी

Updated: Fri, Oct 18 2019 13:33 IST
twitter

18 अक्टूबर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी पद से हटा दिया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक टीम के कप्तान के रूप में सरफराज के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान के सामाने अपनी बात रख दी है।

सूत्रों के अनुसार, मिस्बाह ने पीसीबी के सामने यह कहा है कि सरफराज टीम के कप्तान नहीं बने रह सकते। हालांकि, बोर्ड ने कहा कि वे आस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण दौरे पर नए कप्तान को चुनने का जोखिम नहीं उठा सकते।

इसे बनाया जाएगा कप्तान -

 

रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम और इमाद वसीम को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है तो वहीं टेस्ट में अजहर अली पाकिस्तान के कप्तान हो सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रबंधन आस्ट्रेलियाई दौर पर युवा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग कर रहा है और अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो वे यह बहाना बना सकते हैं कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें