VIDEO: भाग-भागकर साथियों को पानी पिला रहे हैं सरफराज, कभी अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को बनाया था चैंपियन

Updated: Sat, Aug 24 2024 13:48 IST
Sarfaraz Ahmed

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान एक समय टीम को चैंपियन बना चुका है, लेकिन आज वो एक वॉटर-बॉय की तरह अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं। सरफराज की ऐसी हालत देखकर अब पाकिस्तानी फैंस का दिल पसीजा है।

सरफराज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रावलपिंडी टेस्ट के दौरान मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील को पानी पिलाते नज़र आए। आपको बता दें कि वो मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं ऐसे में प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने के बाद जिस तरह वो अपने जूनियर खिलाड़ियों को पानी पिला रहे थे उसे देखकर पाकिस्तानी फैंस को काफी बुरा लगा।

गौरतलब है कि सरफराज अहमद वही खिलाड़ी हैं जिनकी अगुवाई में पाकिस्तानी ने साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन का टाइटल जीता था। हालांकि अब सरफराज के लिए दिन बदल गए हैं। मौजूदा समय में वो पाकिस्तान के लिए एक बैकअप विकेटकीपर ऑप्शन हैं जिस वज़ह से वो टीम में तो होते हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि सरफराज ने टेस्ट क्रिकेट में भी पाकिस्तान के लिए कैप्टेंसी की, लेकिन यहां वो कुछ सफल नहीं हुए। सरफराज की अगुवाई में पाकिस्तान ने 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें से वो सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए और 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। बात करें अगर उनके टेस्ट करियर की तो उन्होंने 54 मैचों की 95 पारियों में अब तक 37.41 की औसत से 3031 रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए पिछले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें