‘Perfect 10'- देखिए कैसे इस महिला गेंदबाज ने वनडे में चटकाए अकेले 10 विकेट VIDEO !

Updated: Tue, Feb 25 2020 21:37 IST
twitter

25 फरवरी। वुमंस अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में केएसआरएम कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में चंडीगढ़ अंडर 19 टीम की गेंदबाज काशवी गौतम ने  कमाल करते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 4.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान परफेक्ट 10 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। गेंदबाजी के साथ - साथ  काशवी गौतम ने बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाया था और 68 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली। 

बीसीसीआई ने काशवी गौतम के द्वारा किए गए गेंदबाजी परफॉर्मेंस को लेकर ट्विट भी किया। आपको बता दें कि इस मैच में चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए जिसके जबाव में अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम केवल 25 रन पर ऑलआउट हो गई।

जिससे चंडीगढ़ महिला अंडर 19 टीम 161 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीतने में सफल रही। अरुणाचल प्रदेश के 8 बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के दौरान खाता भी नहीं खोल पाए। काशवी गौतम ने 10 विकेट अकेले लेकर एक बार फिर हर किसी को महान अनिल कुंबले और जिम लेकर की याद दिला दी।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम लेकर और अनिल कुंबले ही ऐसे दो गेंदबाज हैं जिनके नाम परफेक्ट 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। कुंबले साल 1999 में दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ पूरे 10 विकेट चटकाए थे तो वहीं 1956 में जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें