रिकॉर्ड बनाना कोई लक्ष्य नहीं , टीम के लिए मैच जीतना ही पहला लक्ष्य: अश्विन
गॉल, 12 अगस्त)| श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन छह विकेट चटकाने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह टीम की सफलता में अपना योगदान देना चाहते थे और व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाना उनका लक्ष्य नहीं है। अश्विन की धारदार गेंदबाजी के बल पर भारतीय टीम ने श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी और दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 128 रन भी बना लिए।
अश्विन ने 46 रन देकर श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को चलता किया और श्रीलंका की धरती पर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के हरभजन सिंह के रिकॉर्ड (102-6) को ध्वस्त किया। अश्विन ने मैच के बाद कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं यहां अच्छा प्रदर्शन कर सका। यह खुशी टीम की सफलता पर है, न कि मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि पर। मेरा पूरा ध्यान आगे भी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा।"
अश्विन ने कहा, "पहले ही दिन किसी टीम को ऑल आउट करना, खासकर श्रीलंकाई परिस्थितियों में यह खास उपलब्धि है।" टीम निदेशक रवि शास्त्री के संबंध में अश्विन ने कहा, "उनका (रवि) का टीम पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मैं जब आस्ट्रेलिया दौर से बाहर था, तो वह मेरे पास आए मेरे न खेलने के बारे में बात की। गेंदबाजी कोच भरत अरुण को भी इसका श्रेय जाता है। मैं हर दिन अपने प्रदर्शन में सुधार लाने पर ध्यान दे रहा हूं।"
अश्विन ने कहा, "इशांत ने भी शुरू में शानदार गेंदबाजी की। उसके बाद मैंने अपनी क्षमता के अनुसार गेंदबाजी शुरू की और उसका मुझे फायदा मिला। पहले ही ओवर में कुमार संगकारा का विकेट मिलना वास्तव में मनोबल बढ़ाने वाला साबित हुआ।"
(आईएएनएस) फोटे ट्वीटर