टीम इंडिया के कोच पद के लिए इस दिग्गज ने किया अप्लाई, सहवाग और शास्त्री को देगा टक्कर
3 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए अप्लाई करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी फिल सिमंस ने कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) को आवेदन भेज दिया है।
वेस्टइंडीज के कोच के तौर पर सिमंस का काम काफी शानदार रहा था और उनके कार्यकाल में वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टी20 चैंपियन भी बनी। हालांकि कुछ विवाद के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर् ने उन्हें कोच के पद से हटा दिया। ये भी पढ़ें: अंजिक्या रहाणे ने रचा इतिहास, इस मामले में तेंदुलकर औऱ सहवाग की बराबरी पर पहुंचे
बता दें कि अनिल कुंबले के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई ने अप्लाई करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री कोच की रेस में चल रहे बड़े नाम हैं। इन दोनों के अलावा टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश और लालचंद राजपूत ने भी अप्लाई किया है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को 19 साल बाद मिली ऐसी शर्मनाक हार,
सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी सभी उम्मीवारों का इंटरव्यू 10 जुलाई को मुंबई में लोगी।