फिल सिमंस ने की होल्डर की तारीफ

Updated: Fri, Dec 25 2015 19:25 IST

मेलबर्न, 25 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने टीम के कप्तान जेसन होल्डर की तारीफ करते हुए कहा है कि वह जिस तरह से दबाव झेलते हैं वह वाकई काबिलेतारीफ है। समाचार एजेंसी के मुताबिक वेस्टइंडीज के लिए यह दौरा अब तक काफी निराशाजनक सबित हुआ है। टीम और खिलाड़ियों को आस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचनाओं का सामान भी करना पड़ रहा है।

सिमंस ने कहा, "जेसन के पास मैदान पर दबाव झेलने की अद्भुत क्षमता है और यही उनकी ताकत है। वह जब मैदान पर आते हैं तो उन्हें पता होता है कि एक कप्तान के नाते उन पर दबाव है लेकिन फिर भी वह शांत रहते हैं।" उन्होंने अभी तक सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही टीम की कप्तानी की है। उन्होंने बुरे हालात में टीम की जिम्मेदारी को संभाला है। होल्डर की तारीफ करते हुए सिमंस ने कहा, "जब खिलाड़ी अच्छा नहीं करते ेतो वह खिलाड़ियों से खुल कर बात करते हैं और अच्छा करने पर  खिलाड़ियों की तारीफ भी करते हैं। मैं एक कप्तान से यही उम्मीद करता हूं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें