ह्यूज की मौत के बाद बाउंसर फेंकने को लेकर संशय मे रहा करते थे जेम्स एंडरसन

Updated: Tue, Feb 10 2015 10:11 IST

लंदन/नई दिल्ली, 13 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की दुखदाई मौत के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बाउंसर फेंकने को लेकर संशय की स्थिति में रहा करते थे। एंडरसन ने कहा कि ह्यूज की मौत के एक सप्ताह बाद मैं बाउंसर फेंकने को लेकर भारी संशय में रहा करता था। मैंने हालांकि देखा कि मेरी तरह सभी गेंदबाज सोच सकते हैं लेकिन इस गेंद को उपयोग में लाने को लेकर किसी की सोच नहीं बदली है। इसके बाद मैं थोड़ा सहज हुआ।"

 एंडरसन मानते हैं कि ह्यूज के साथ जो हुआ वह एक दुर्घटना थी। बकौल एंडरसन, "वह एक दर्दनाक दुर्घटना थी। खेल जारी रहेगा और रहना भी चाहिए।" गौरतलब है कि ह्यूज को सिडनी क्रिकेट मैदान पर 25 नवम्बर को हुए शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर पर गले के पिछले हिस्से में चोट लगी थी। वह मैदान में गिर गए थे और फिर कोमा में चले गए थे। दो दिन बार ह्यूज की मौत हो गई थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें