IPL 2024, Eliminator: राजस्थान के गेंदबाजों ने किये शानदार प्रदर्शन, RCB को 172/8 के स्कोर पर रोका

Updated: Wed, May 22 2024 22:00 IST
IPL 2024, Eliminator: राजस्थान के गेंदबाजों ने किये शानदार प्रदर्शन, RCB को 172/8 के स्कोर पर रोका (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर (Eliminator) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन के स्कोर पर रोक दिया। एलिमिनेटर में आरसीबी ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रजत पाटीदार की जगह स्वप्निल सिंह को खिलाया। आज का मैच जो भी टीम जीतेगी वो 24 मई को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। क्वालीफायर 2 जो जीतेगा वो 26 मई को होने वाले फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। 

आरसीबी की तरफ से रजत ने 22 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने 21 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट आवेश खान ने हासिल किये। 2 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को मिला। 

टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू ने कहा था कि, "हालात और विकेट को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहूंगा। कल रात ओस थी। यह सब मानसिकता के बारे में है। इस शानदार स्टेडियम में आकर खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। यहाँ शानदार एनर्जी है। यह देखते हुए कि क्रिकेट ने हमें क्या सिखाया है। जब आपके बुरे दिन हों, तो करैक्टर और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। (फिटनेस और चोटें) वह चुनौतीपूर्ण हिस्सा रहा है। हेट्टी (शिमरोन हेटमायर) की वापसी हुई है।"

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन। 

बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा। 

Also Read: Live Score

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिमरोन हेटमायर, तनुश कोटियन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें