अब बाउंस और पेस खेलने का आदी हो चुका हूं-धवन
हैमिल्टन/नई दिल्ली, 10 मार्च (Cricketnmore) । आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को विश्वकप मुकाबले में शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले धवन ने कहा, मैंने अपने खेल को काफी समय दिया है और अब मैं बाउंस और पेस खेलने का आदी हो चुका हूं जिसके बाद मैं अपने खेल का पूरा आनंद लेता हूं। पूरी टीम पिछले करीब चार महीनों से आस्ट्रेलियाई जमीन पर खेल रही है और उन्होंने न्यूजीलैंड के मैदानों पर अभ्यास किया है।’’
जरूर पढ़े⇒भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने की राह पर- रवि शास्त्री
मैन ऑफ द मैच रहे शिखर धवन ने कहा कि वह खेलते समय गेंदबाजों के दिमाग को पढऩे की कोशिश करते हैं और अपने खेल का पूरा आनंद उठाते हैं। धवन ने कहा, समय के साथ साथ खिलाड़यिों ने खुद को यहां के मैदानों के अनुरूप ढाला है और अब उन्हें यहां की पिचों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव हो गया है।
उन्होंने यहां पर सीखने में समय दिया है। बहुत अच्छा लगता है जब हम मैदान पर होते हैं और देखते हैं कि गेंदबाज सही दिशा में गेंदबाजी कर रहे हैं।’’ भारत ने मौजूदा विश्वकप में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुये आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर मैच जीत लिया जिसमें धवन ने शानदार शतक जड़ा और इस जीत में अहम भूमिका निभायी।
एजेंसी