टीम इंडिया के खिलाफ खेलने से बनेगा इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का करियर, खुद कबूली ये बात 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

सेंचुरियन, 12 जनवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम का मानना है कि भारत के खिलाफ खेलना करियर में आगे जाने के लिहाज से बड़ा कदम है। मार्कराम ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में दो शतक जड़े थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 143 और 125 रनों की पारियां खेलीं थीं। 

 

एक वेबसाइट ने मार्कराम के हवाले से लिखा है, "यह आगे जाने के लिहाज से बड़ा कदम है। इसका कारण है कि वह टेस्ट में विश्व की नंबर-1 टीम है। उनके पास खेल के हर विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं। वह पूरी तैयारी के साथ यहां प्रतिस्पर्धा करने आए हैं। मेरे जैसे एक युवा खिलाड़ी के लिए यह शानदार मौका है।" भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पहली पारी में असफल होने के बाद दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मार्कराम ने कहा, "विकेट के मुताबिक आपके पास जाहिर तौर पर रणनीति होती हैं और कई पिचों से तालमेल बैठा लेते हैं। मैं अपनी भूख को खोना नहीं चाहता था। यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है।"

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें