दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनते ही गौतम गंभीर ने ले लिया बड़ा फैसला BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मोहाली, 8 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतर रही हैं। स्कोरकार्ड

दिल्ली की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में है तो वहीं पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन संभाल रहे हैं। 

टॉस जीतने के बाद गंभीर ने कहा, "उम्मीद है कि हम सभी एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे और टीम को जीत दिला सकेंगे।" अश्विन ने कहा, "मैं थोड़ा सा घबराया हुआ हूं, लेकिन मुझे सारी चीजें स्वीकार करनी होंगी।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पंजाब ने मार्क स्टोइनिस, मुजीब, एंड्रयू टाई और डेविड मिलर के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल किए हैं। वहीं दिल्ली ने कोलिन मुनरो, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मौरिस, डेनियल क्रिस्टियन के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों की टीम में जगह दी है।

टीम : 

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।

दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें