प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिये शुभकामनायें

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 12 फरवरी (CRICKETNMORE) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी वर्ल्डकप के लिये शुभकामनायें दी हैं। अपने ट्विटर संदेश में श्री मोदी ने कहा कि आस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड में 2015 के वर्ल्डकप का आगाज हो गया है और वह भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनायें देते हैं कि वह बेहतर प्रदर्शन करें।

प्रधानमंत्री ने टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक कर अलग से शुभकामनायें दी। अपने संदेश में उन्होंने हर खिलाड़ी को उसके हुनर के अनुरुप प्रर्दशन करने की प्रेरणा दी।

महेन्द्र सिेंह धोनी : ‘केप्टन कूल’ को मेरी शुभकामनायें । मजबूत होकर खेलें, कुशल नेतृत्व करें और भारत को गोरवांवित करें। मुझे लगता है कि आप यह कर सकते हैं।

विराट कोहली : हमारे तेजतर्रार उप कप्तान को आगामी अभियान में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत शुभकामनायें । पूरा देश को आपसे बहुत सारी उम्मीदें हैं।

शिखर धवन हर बार जब आप पिच पर उतरें भारत को बेहतरीन शुरुआत दें। ज्यादा से ज्यादा रन बनायें हम सब आपको चियर करने के लिये तैयार हैं।

रोहित शर्मा : एक दिवसीय खेलों में दो दोहरे शतक लगाने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं। आपके कई प्रशंसक हैं। हमें आप पर गर्व करने का एक और मौका दें।

अंजिक्या रहाणे : मेरे युवा मित्र में वर्ल्डकप में बेहतर प्रदर्शन करो और इस बड़े अवसर से बहुत कुछ हासिल करो

सुरेश रैना : हमेशा बल्ले के साथ मैदान और कड़ी मेहनत से मारने पर चुस्त किया गया है। बाउंसर सहित, पार्क के बाहर उन्हें मारो

अंबाती रायुडू : प्रतियोगिता आपके लिये अच्छी रहे। मुझे विश्वास है कि आप रन बटोरने में लगे रहेंगे और प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका निभायेंगे।

रविन्द्र जडेजा : कौन खेल प्रेमी होगा ‘सर जडेजा’ का प्रशंसक नही होगा। सभी खेल प्रेमी आपके हरफनमोला खेल की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिससे भारत विजयी बनकर उभरे।

अक्षर पटेल : आप अपनी फिरकी और उछाल वाली गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं। बिना किसी दवाब के आप अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें।
भुवनेश्वर कुमार : हर मैच को अपनी ओर मोड़ लो। आपकी बाजी पलटने वाली गेंदबाजी इस बात को निर्धारित करेगी हम कितनी तेजी से मैच जीतते हैं।

मोहित शर्मा : हमारे इस युवा तेज गेंदबाज में सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की क्षमता है। टीम के लिये वह एक पूंजी हैं। शुभकामनायें

मोहम्मद शमी : मेरी आपको शुभकामनायें। वर्ल्डकप में बेहतर खेले और ठेर सारे विकेट लें।

स्टुअर्ट बिनी : हाल के उनके हरफनमोला खेल से सभी प्रभावित हैं। वर्ल्डकप में अच्छे प्रदर्शन के लिये शुभकामनायें।

उमेश यादव : अपनी तेज गेंदबाजी और रिवर्स सिविंग से बल्लेबाजों को आउट करो।

आर अश्विन : हमें विश्वास है कि आपकी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाज चकमा खा जायेंगे और हम जीतेंगे। अच्छा खेलों, मेरी शुभकामनायें

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें