20 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के 243 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है।
सहवाग को यह कीमती तोहफा नहीं दे पाए कोहली, खा गए गच्चा
आज के मैच में रहाणे ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 28 रन बनाए और एक समय लग रहा था कि रहाणे आज लंबी पारी खेलेंगे लेकिन 28 रन के नीजी स्कोर पर अंपायर के एक गलत फैसले का शिकार हो गए। लाइव स्कोर
Advertisement
हुआ यूं कि टिम साउथी की गेंद को रहाणे ने पूल किया और गेंद हवा में मिड विकेट के तरफ चली गई जहां फील्डर कोरे एंडरसन ने छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।
केन विलियमसन का वनडे में ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Advertisement
टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि एंडरसन के हाथ में गेंद आने से पहले बाउंस खा चुकी है। टी वी रिप्ले में ऐसा प्रतित हुआ था कि रहाणे आउट नहीं हैं।
वीडियो: उमेश यादव की इस गेंद ने किया कमाल, गुप्टिल हुए हताश
लेकिन दुर्भाग्य से थर्ड अंपायर ने रहाणे को आउट करार दे दिया।