India Women Test Squad vs Australia Women: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (24 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट और एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को घोषणा कर दी है।
महिला सिलेक्शन ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का चयन किया जो लिमिटेड ओवर सीरीज़ के बाद खेला जाएगा। मुकाबला 6 से 9 मार्च, 2026 तक वाका में आयोजित होगा।
टेस्ट टीम में प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, हरलीन देयोल, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे को मिला है और शुभा सतीश, प्रिया पुनिया, राजेश्वरी गायकवाड़, सैका इशाक, मेघना सिंह, अरुंधति रेड्डी, शबनम शकील, पूजा वस्त्राकर बाहर गई हैं। बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के बाद से प्रतिका ने कोई मुकाबला नहीं खेला है। वहीं वैष्णवी ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है।
इस बीच विकेटकीपर जी कमलिनी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं और सिलेक्टर्स ने उनकी जगह टी-20 और वनडे टीमों में उमा छेत्री को शामिल किया है।
इसके अलावा सिलेक्शन कमेटी ने थाइलैंड में टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भी इंडिया ए टीम चुनी है। एशिया कप के लिए राधा यादव को कप्तान बनाया गया है। WPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली दीया यादव भी टीम का हिस्सा हैं, वहीं ममता एम को भी मौका मिला है।
दीया और ममता दोनों ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे और चोटिल होने के कारण WPL 2026 से बाहर हो गए हैं। उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष [विकेटकीपर], उमा छेत्री [विकेटकीपर], प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।
हुमैरा काज़ी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव*, तेजल हसबनिस, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर)*, राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकोर, जिन्तामणि कलिता, नंदिनी शर्मा।