ऑक्शन में हुई गलती पर प्रीति ज़िंटा ने तोड़ी चुप्पी, शशांक के साथ फोटो शेयर करके खोला दिल
आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। पंजाब को इस मैच में जीत दिलाने में शशांक सिंह ने अहम भूमिका निभाई। शशांक सिंह वही खिलाड़ी हैं जिन्हें मिनी ऑक्शन 2023 के दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया था उस समय पंजाब किंग्स के फैंस और मैनेजमेंट शायद इस गलती पर पछतावा कर रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद उन्हें अपनी इस गलती पर फक्र महसूस हो रहा होगा।
अब पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति ज़िंटा ने सोशल मीडिया पर शशांक सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर करके ऑक्शन की गलती पर दिल खोला है। उन्होंने एक लंबे चौड़े कैप्शन में लिखा है कि ये ऑक्शन में हुई चीजों के बारे में बात करने का सही समय है।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए प्रीति ज़िंटा ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि आज ऑक्शन में हमारे बारे में अतीत में कही गई बातों के बारे में आख़िरकार बात करने का बिल्कुल सही दिन है। समान परिस्थितियों में बहुत से लोग आत्मविश्वास खो देते, दबाव में झुक गए होते या हतोत्साहित हो गए होते लेकिन शशांक नहीं! वो बहुत से लोगों की तरह नहीं है। वो सचमुच स्पेशल है। सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में उनके कौशल के कारण नहीं, बल्कि उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और अविश्वसनीय भावना के कारण भी। उन्होंने सभी कमेंट्स, चुटकुलों और ईंट-पत्थरों को बहुत सहजता से लिया और कभी शिकार नहीं बने। उन्होंने खुद का समर्थन किया और हमें दिखाया कि वो किस चीज से बने हैं और इसके लिए मैं उनकी सराहना करती हूं। मेरी ओर से उनकी प्रशंसा और सम्मान है। मुझे आशा है कि वो आप सभी के लिए एक उदाहरण हो सकते हैं जब जीवन एक अलग मोड़ लेता है और स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं चलता है, क्योंकि ये महत्वपूर्ण नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, बल्कि ये मायने रखता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं! इसलिए शशांक की तरह खुद पर विश्वास करना कभी बंद ना करें और मुझे यकीन है कि आप जीवन के खेल में मैन ऑफ द मैच बनेंगे।'
Also Read: Live Score
प्रीति ज़िंटा को उनके इस पोस्ट के लिए सराहना भी मिल रही है जबकि कुछ फैंस उनको बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर तो शशांक के नाम की आंधी सी आ गई है क्योंकि हर फैन शशांक की धमाकेदार पारी के बाद पंजाब किंग्स को ऑक्शन में की गई गलती के लिए फटकार लगाने में लगा है।