ऑस्ट्रेलिया से 2015 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने उतरेगी न्यूजीलैंड, देखें प्लेइंग इलेवन

Updated: Fri, Jun 02 2017 11:42 IST
Preview Australia vs New Zealand 2nd Match ICC Champions Trophy 2017 ()

बर्मिघम, 2 जून (CRICKETNMORE)|  वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जोस हाजलेवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जैम्स पैटिंसन को मैदान में उतार सकती है।

वहीं न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं। दोनों टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज होते हुए इस मैच में बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।ऐसे में यह मुकाबला तेज गेंदबाजों के बीच हो सकता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ जारी विवाद को परे रखते हुए ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे अर्से के बाद एकदिवसीय मैच खेलेगी। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। उसके पास मार्कस स्टोइनिस और जॉन हेस्टिंग्स के रूप में दो अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं।

अच्छे गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ियों के रहते हुए वह न्यूजीलैंड के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

बल्लेबाजी में उसे एक परेशानी ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन में से किसी एक को चुनने में आ सकती है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के बीच हुए आखिरी 10 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने नौ में जीत हासिल की है। हालांकि वह किवी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे।

वहीं किवी टीम की बल्लेबाजी फॉर्म में है। आखिरी अभ्यास मैच में उसके बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया था।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विलियमसन, टॉम लाथम, रास टेलर के रूप में उसके पास अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं कोरी एंडरसन के रूप में शानदार हरफनमौला खिलाड़ी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित प्लेइंग इलेवन)

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरिक्स / क्रिस लिन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोनीस, मिचेल स्टार्क, पॅट कमिंस, जोश हाज़लेवुड

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टील, टॉम लैथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, नील ब्रूम, ल्यूक रोंची(विकेटकीपर), जिमी नीशम, मिशेल संतनेर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, मिशेल मैक्लेनघन

PHOTO: Twitter

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें