सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

Updated: Thu, Feb 05 2015 10:32 IST

नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । पहले वन डे मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद विश्वास से भरी भारतीय टीम कल दूसरे वन डे में श्रीलंका पर जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहला वन डे 169 रन से जीतने के बाद मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम पर भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा। इससे पहले भारतीय टीम ने दिल्ली और धर्मशाला में वेस्टइंडीज पर लगातार जीत दर्ज की थी। अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद को लेकर वेस्टइंडीज के दौरा बीच में रद्द करने के बाद श्रीलंकाई टीम ऐन मौके पर भारत दौरे के लिये आई है। उसे अपना घरेलू फिटनेस ट्रेनिंग कार्यक्रम छोड़कर यहां आना पड़ा। पहले

वन डे में भारत के लिये अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने दोहरी शतकीय (231) साझेदारी की थी जो पहले विकेट के लिये भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाते हुए धवन फार्म में लौटे और भारत के पांच विकेट पर 363 रन के विशाल स्कोर की नींव रखी। श्रीलंका को सीरीज में वापसी के लिये कल भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा। लसिथ मलिंगा और बायें हाथ के स्पिनर रंगाना हेराथ के बिना श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण कमजोर लग रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें