'Cough Syrup' Controversy को लेकर पृथ्वी शॉ ने तोड़ी चुप्पी, मामले की सच्चाई का किया खुलासा

Updated: Sun, May 23 2021 20:33 IST
Image Source: Google

पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी और उसके बाद आईपीएल 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने काफी समय बाद 'Cough Syrup' Controversy को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मामले की सच्चाई बयां की है। 

बीसीसीआई ने डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते उन्हें 8 महीने के लिए निलंबित कर दिया था। गौरतलब है कि तबीयत खराब होने पर शॉ ने एक कफ सिरप लिया था और उसके बाद उनका डोप टेस्ट किया गया था जोकि पॉज़ीटिव आया था। अब शॉ ने उस दौरान अपने कठिन समय को याद करते हुए दर्द बयां किया है।

क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान शॉ ने कहा, 'Cough Syrup वाला विवाद मेरी और पापा की वजह से ही हुआ था। हम इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे और मेरी तबीयत खराब थी और तभी मैंने पापा को फोन लगाया कि मुझे खांसी, जुकाम है, तो उन्होंने कहा कि एक 'Cough Syrup' ले ले, सब ठीक हो जाएगा। मैंने उस समय गलती ये की कि अपने फीजियो को नहीं बताया जो कि बिल्कुल गलत था' 

आगे बोलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने कहा, 'उस मुश्किल समय को मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता क्योंकि मीडिया में भी मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा जाने लगा था। वो परिस्थितियां मुझसे हैंडल नहीं हो रही थी। मैं लंदन चला गया था और वहां पर भी एक महीने तक कमरे से बाहर नहीं निकला था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें