17 साल के पृथ्वी शॉ ने मचाई खलबली, सचिन तेंदुलकर के बाद किया ये खास कारनामा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

24 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई रणजी टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले शानदार शतक जड़कर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये पृथ्वी का तीसरा शतक है और इस समय उनकी उम्र 17 साल 349 दिन है। वह 18 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में उनसे आगे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू हैं।भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

सचिन तेंदुलकर ने 18 साल से पहले 8 फर्स्ट क्लास शतक जड़े थे और अंबाती रायडू ने 18 साल की उम्र से पहले 4 शतक बनाए थे। उनके अलावा अंकित बवाने ने भी 18 साल से कम की उम्र में तीन फर्स्ट क्लास शतक जड़े हैं। 

 

बता दें कि पृथ्वी इसी साल दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है। और दोनों ट्रॉफी के डेब्यू मैच में उन्होंने शतक जड़ा। इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी ने बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए 66 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उनकी जमकर तारीफ की थी और उन्हें भविष्य का स्टार बताया था। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें