मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन, जानिए

Updated: Wed, Apr 04 2018 14:06 IST

4 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने- सामने होने वाली है। फैन्स बड़ी बेसर्बी से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि 2 साल के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में खेलने वाली है जिससे 7 अप्रैल को होने वाला मैच बेहद ही महत्वपूर्ण हो गया है। क्रिकेट फैन्स धोनी की कप्तानी का फिर से नजारा देखने के का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आपको बतातें है कि इस अहम मैच में धोनी की कप्तानी में किन ग्यारह खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आगे क्लिक करके देखें प्लेयइंग इलेवन►

 

ओपनर के तौर दिग्गज शेन वॉटसन और मुरली विजय को मौका मिलेगा। दोनों बल्लेबाज ओपनर के तौर पर सीएसके की टीम को बड़ी और धमाकेदार शुरूआत देने की कोशिश केरेगें तो वहीं सुरेश रैना का नंबर 3 पर आना तय है।

सुरेश रैना आईपीएल 2018 में काफी अहम हैं। रैना का बल्ला यदि अपने रंग में रहा तो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना आसान हो जाएगा।

धोनी इस क्रम पर करेगें बल्लेबाजी, जानिए► क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

नंबर 4 की बात की जाए तो  फाफ डु प्लेसी बल्लेबाजी करेगें तो वहीं  धोनी शायद नंबर 5 बल्लेबाजी करने आए। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2018 में धोनी को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। ऐसे में ऐसा कयास लगाया जा सकता है। वैसे फैन्स धोनी की बल्लेबाजी क्रम के बारे में जाननें को काफी इच्छउक हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

नंबर 6 पर केदार जाधव को बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। आईपीएल 2018 में केदार जाधव एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल होगें। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल में धोनी की निगरानी में केदार जाधव किस तरह का परफॉर्मेंस करते हैं।

 

इसके साथ - साथ नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है। रवींद्र जडेजा एक अहम खिलाड़ी हैं। धोनी चाहेगें कि रवींद्र जडेजा एक फिनिशर की भूमिका भी निभाए। इसके साथ - साथ ड्वेन ब्रावो पर इस आईपीएल में काफी जिम्मेदारी होगी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

एक ऑलराउंडर के तौर पर ड्वेन ब्रावो इस आईपीएल में खेलने वाले हैं। हर आईपीएल में ड्वेन ब्रावो ने कमाल किया है। 

 

स्पिनर की मुख्य भूमिका हरभजन सिंह निभाने वाले हैं। धोनी के नेतृत्व में भज्जी हमेशा से कमाल करते आए हैं। आईपीएल के इतिहास में पहली बार भज्जी मुंबई इंडियंस के अलावा किसी और टीम के लिए खेलने वाले हैं। ऐसे में स्पिनर के तौर पर भज्जी आईपीएल में क्या गुल खिलाएगें ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

इसके साथ - साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड। मार्क वुड और शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल 2018 में अच्छा परफॉर्मेंस करने का दबाव होगा। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ये रही संभावित प्लेइंग इलेवन

धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना, फाफ डु प्सेली, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर और मार्क वुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें