वर्ल्ड कप 2019: आज वेस्टइंडीज-श्रीलंका के बीच मैच,देखें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Mon, Jul 01 2019 12:22 IST
CRICKETNMORE

1 जुलाई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मुकाबले में  श्रीलंका की टीम आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी। श्रीलंका को वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20 रन की जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, लेकिन अगले मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। 

1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के सात मैचों में अब तक केवल एक मैच जीते हैं और वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

 

इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के साथ श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब ये दोनों टीमें सिर्फ अपने सम्मान के लिए खेलेंगी। 

दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका को जहां दक्षिण अफ्रीका ने मात दी थी तो वहीं वेस्टइंडीज को भारत के हाथों 125 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। 

दोनों टीमें अब तक 56 बार वनडे में एक-दूसरे भिड़ी है, जिसमें 25 बार श्रीलंका ने जबकि 28 बार वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है। 

टीमें (संभावित) :-

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल। 

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, , शिमरोन हेटमायेर, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल, सुनील एम्ब्रीस।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें