'नई ऊंचाइयों को छू सकती है इंग्लैंड क्रिकेट टीम'
नॉटिंघम, 9 अगस्त -| इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों माइकल वॉन और इयान बॉथम ने कहा है कि एशेज श्रृंखला पर कब्जा जमा चुकी मौजूदा इंग्लिश टीम भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकती है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने इस समय जारी एशेज श्रृंखला के ट्रेंट ब्रिज में हुए चौथे मैच के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को पारी और 78 रनों के विशाल अंतर से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
वॉन और बॉथम का कहना है कि मौजूदा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के सुनहरे युग का हिस्सा हो सकते हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वॉन ने रविवार को एक समाचार पत्र' में प्रकाशित अपने स्तंभ में लिखा है, "मौजूदा इंग्लिश क्रिकेट टीम बेहद प्रतिबद्ध है और मेरी उम्मीद से कहीं तेजी से इसने सफलता की सीढ़ियां तय कर ली हैं।"
वॉन ने कहा, "अब इस टीम के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती अपनी महान विरासत को कायम रखना और इंग्लैंड की महानतम टीम के रूप में खुद स्थापित करना है। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतर मिश्रण है और इस टीम के पास इंग्लिश क्रिकेट का सुनहरा युग कायम करने का बेहतरीन मौका है।"
वहीं बॉथम ने एक समाचार पत्र में रविवार को प्रकाशित अपने लेख में कहा है, "इंग्लैंड टीम इस शानदार है और उनके लिए सफलता की ऊंचाई छूने की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया।"
वॉन और बॉथम ने बल्लेबाज जोए रूट की विशेष तौर पर सराहना की।
(आईएएनएस)