इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेल स्टेन का खेलना संदिग्ध

Updated: Tue, Dec 29 2015 23:30 IST

केप टाउन, 29 दिसम्बर | इंग्लैंड के खिलाफ किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को कंधे में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। स्टेन ने किंग्समीड टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट चटकाए, हालांकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 3.5 ओवर ही गेंदबाजी कर सके।

मंगलवार को स्टेन के कंधे का स्कैन किया गया, हालांकि स्कैन में मांसपेशी में खिंचाव की बात सामने नहीं आई है।

दो जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्टेन को कुछ और जांच करवाने होंगे। इससे पहले सर्वोच्च विश्व वरीय गेंदबाज स्टेन पेड़ू में खिंचाव के कारण भारत दौरे पर भी अधिकतर मैचों में बाहर ही रहे।

मंगलवार को स्टेन कंधे में खिंचाव के चलते बीच मैच से बाहर चले गए और वह स्पष्टत: काफी कष्ट में दिख रहे थे। बाद में उन्होंने मैदान पर वापसी की और गेंदबाजी करने की कोशिश भी की, लेकिन वह कर नहीं सके।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें