धोनी ने कहा पिता बनकर खुश हूं पर वर्ल्ड कप ज्यादा जरुरी
नई दिल्ली, 07 फरवरी (CRICKETNMORE)। महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप से पहले एक बेटी के पिता बने हैं । बेटी के जन्म के एक दिन बाद बताया गया कि वह और मां साक्षी दोनों स्वस्थ हैं । इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में 14 फरवरी से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनका भारत जाने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि वह वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का टूर्नमेंट में नेतृत्व करने में व्यस्त हैं ।
धोनी की पत्नी साक्षी ने गुड़गांव के फोर्टिस हॉस्पिटल में शुक्रवार शाम बेटी को जन्म दिया जिस वक्त धोनी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में व्यस्त थे । पिता बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे धोनी ने कहा, 'देश और टीम उनकी पहली प्राथमिकता है, कम से कम अभी के लिए । पत्रकारों से बातचीत में टीम इंडिया के 33 साल के कप्तान ने कहा कि हां, मुझे एक बेटी के पिता बनने का सौभाग्य मिला है, मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ है ।
जब धोनी से कुछ दिनों के लिए देश वापस लौटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसी कोई योजना नहीं है । मैं देश का फर्ज निभा रहा हूं। वर्ल्ड कप मेरे लिए जरूरी है और मैं यही रहूंगा । धोनी वर्ल्ड कप की तैयारियों में ही व्यस्त हैं और उनका परिवार इस गुड न्यूज के साथ घर वापस जा चुका है । बच्चे का वजन 3.7 किलोग्राम है और सूत्रों के मुताबिक पति के साथ अक्सर विदेशी दौरे पर रहने वाली साक्षी स्वस्थ हैं ।
(ऐजंसी)