VIDEO : मासूम बच्चों ने काटा बवाल, स्टेडियम में नहीं मिली एंट्री तो लगाया धरना

Updated: Mon, Jan 31 2022 22:11 IST
Image Source: Google

कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इस सीज़न के सभी मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। लेकिन कराची किंग्स और क्वैटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबले से पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें मासूम बच्चों का धरना देते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, इन बच्चों के पास मैच देखने का टिकट था लेकिन सिक्युरिटी गार्ड ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम में एंट्री नहीं करने दी और इसी के चलते हजारों फैंस ने हंगामा शुरू कर दिया और ये बच्चे स्टेडियम के बाहर ही धरना लगाकर बैठ गए।

इस वीडियो में जब बच्चे से धरने का कारण पूछा गया तो एक बच्चे ने जियो टीवी से कहा, 'उन्होंने हमें पहले से टीका लगवाने के लिए नहीं कहा। उन्होंने हमें टिकट बेचे, लेकिन हमें ये नहीं बताया कि केवल फुल वैक्सीनेटेड लोगों को ही स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति है। हम उनकी शिकायत करेंगे।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

दरअसल, बात ये है कि कराची स्टेडियम में सिर्फ फुल वैक्सीनेटेड लोगों को ही एंट्री दी जा रही है जबकि 12 साल से कम उम्र के बच्चे अभी तक वैक्सीन के लिए योग्य नहीं है। ऐसे में यही कारण है कि उन्हें एंट्री नहीं दी गई। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि वो बच्चों के टिकट के पैसे वापस करेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें