4th ODI: पूनम राउत ने ठोका शानदार शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 267 रनों का लक्ष्य

Updated: Sun, Mar 14 2021 15:24 IST
Punam Raut, Image Source: Twitter

पूनम राउत (Punam Raut) के शतक से भारतीय महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में रविवार को निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूनम के 123 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रनों की बदौलत 266 रन का स्कोर बनाया। पूनम ने इससे पहले दूसरे तथा तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा था।

भारत ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स की जगह प्रिया पुनिया को अंतिम एकादश में शामिल किया। इससे पहले, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (10) का विकेट गंवाया। पहला झटका लगने के बाद प्रिया ने पूनम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उनकी साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही प्रिया अपना विकेट गंवा बैठी। प्रिया ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए।

इसके बाद पूनम और कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। मिताली के आउट होने के साथ ही इस साझेदारी का अंत हो गया। मिताली ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 45 रन बनाए। मिताली के बाद हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली और 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इनके अलावा दीप्ति शर्मा चार गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद रहीं।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तुमी सेखुखुने ने दो विकेट, शब्निम इस्माइल ने एक विकेट और नोंदुमिसो शंगासे ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें