रणजी ट्रॉफी फाइनल की मेजबानी करेगा पुणे

Updated: Wed, Dec 30 2015 17:20 IST

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर | पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम अगले साल 24 फरवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। रणजी ट्रॉफी नॉकआउट चरण की शुरुआत तीन फरवरी से होगी। पहला क्वार्टर फाइनल मैच विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच तीन से सात फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब का सामना असम से वलसाड में होगा।

पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच होने वाला तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच बेंगलुरू में झारखण्ड और मुंबई के बीच खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मैच 13 से 17 फरवरी के बीच वड़ोदरा और कटक में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच पुणे में खेला जाएगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें