इस भारतीय मूल के न्यूजीलैंड गेंदबाज के कारण भारत को मिली हार

Updated: Wed, Mar 16 2016 18:29 IST

16 मार्च, नागपुर (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 के पहले मैच  में भारत को न्यूजीलैंड की टीम ने 47 रन से हरा दिया  जिससे वर्ल्ड टी- 20 में भारत की जीत की उम्मीद को जोरदार झटका लगा है। कल हुए मैच में भारत के बल्लेबाज कीवी स्पिन गेंदबाजों के सामने जिस तरह से बिखर गए जैसे स्पिन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को खेलने आत ही नहीं।

कल हुए मैच में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने 9 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जो टी- 20 क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने विरोधी टीम के 9 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए हो।

⇒ भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच का पूरी स्कोर कार्ड यहां क्लिक करके जानें

न्यूजीलैंड की इस जीत में सबसे बड़ी कामयाबी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को मिली, ईश सोढी ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ईश सोढ़ी ने कोहली समेत जडेजा और अश्विन का विकेट चटकाया जिससे भारत की हार निश्चित हुई थी।

आपको जानकर हैरानगी होगी की जिस गेंदबाज के सामने भारत के बल्लेबाज घूटने टेकने पर मजबूर हुए वो गेंदबाज भारतीय मूल का ही है। जी हां , ईश सोढी का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। ईश सोढ़ी का पूरा नाम इंद्रवीर सिंह सोढ़ी है।


इसी साल फरवरी में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेमिल्टन वनडे मैच में ईश सोढी ने शानदार गेंदबाजी करी थी और अपने 8 ओवर में केवल 31 रन देकर 2 विकेट चटकााए थे। उस मैच में दौरान ईश सोढ़ी ने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ औऱ ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई थी, मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे। ईश सोढ़ी के इस परफॉर्मेंस के कारण ही न्यूजीलैंड की वर्ल्ड टी- 20 टीम में जगह बनानें में सफल रहे थे।


ईश सोढ़ी ने जो गेंदबाजी करी है उसके पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज दीपक पटेल का हाथ है। ईश सोढी ने गेंदबाजी के गुर दीपक पटेल और मैट हार्न से हासिल करी है । ईश सोढी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें अपने पहले ही टेस्ट मैच में सोढ़ी ने 3 विकेट चटकाए थे जिससे सोढ़ी की लोकप्रियता न्यूजीलैंड क्रिकेट में बननें लगी थी। इसके अलावा सोढ़ी ने अपने टी- 20 करियर में कुल 9 विकेट चटका चुके हैं। भारतीय मैदान पर वर्ल्ड टी- 20 होने से सोढ़ी को पहले ही मैच में जो कामयाबी मिली है उससे न्यूजीलैंड की टीम आगे के मैचों में भी सोढ़ी से लाभ लेने में पिछे नहीं रहेगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें