टी-20 सीरीज में भारत का यह खिलाड़ी आयरलैंड को जीताने की करेगा कोशिश, जानिए अहम कारण

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

24 जून। भारतीय क्रिकेट टीम आय़रलैंड के खिलाफ 27 जून और 29 जून को टी- 20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि आय़रलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आयरलैंड की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जो भारतीय क्रिकेट से ताल्लुक रखता है। पंजाब में जन्में आफ स्पिनर सिमरनजीत यानि ‘सिमी’ सिंह आयरलैंड की टीम का हिस्सा हैं।

 

आपको बता दें कि आफ स्पिनर सिमी’ सिंह पंजाब की अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 टीम के लिए खेले हैं और साथ सिमी सिंह ने सिद्धार्थ कौल जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी खेल चुके हैं।

पंजाब के लिए खेलने के बाद भी जब सिमी सिंह को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो वो आयरलैंड में जा बसे जहां उन्होंने आयरलैंड के लिए खेलना शुरू कर दिया।

आयरलैंड की टी-20 टीम: गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्रू बल्ब्राइन, पीटर चेज, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, एंडी मेकब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पॉटरफिल्ड, स्टुअर्ट पोयन्टर, बोयड रेकिन, जेम्स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉमसन.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें