आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम में दो बदलाव, उमेश यादव और केएल राहुल टीम में

Updated: Fri, Jun 29 2018 14:55 IST
Twitter

29 जून। डबलिन में भारत और आयरलैंड की टीम दूसरे टी20 में एक बार फिर आमने सामने होगी। भारत ने पहले टी20 में आय़रलैंड को 76 रन से हरा दिया था।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर 

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे टी-20 में भी भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर मैच जीतेगी। भारत की टीम दूसरे टी-20 में शायद कुछ बदलाव करें और केएल राहुल को टीम में शामिल हो सकते हैं।

इसके अलावा भुवी को भी आराम दिया जा सकता है और उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले टी-20 के बाद कप्तान कोहली ने भी इस बारे में बात की थी और कहा था कि टी-20 में खासकर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।

दूसरे टी-20 में ये देखने वाली बात होगी कि कोहली किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। रैना  वैसे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। आगे जाने कहां पूरी टीम►

 

टीमें

कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, धोनी, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

शिखर धवन/ रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें