15 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की तूफानी पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 198 रन का टारगेट दिया है। स्कोरकार्ड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
केएल राहुल औऱ क्रिस गेल की सलामी जोड़ी ने मिलकर पंजाब की टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 96 रन जोड़े। राहुल ने 22 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे गेल ने सबसे बड़ी पारी खेली और 33 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 30, करुण नायर ने 29 औऱ युवराज सिंह ने 20 रन का योगदान दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो, वहीं हरभजन सिंह,शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट चटकाया।