पीएसएल 2016 फाइनल का खिताब इस्लामाबाद यूनाईटेड ने जीता
23 फरवरी, दुबई (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम इस्लामाबाद यूनाईटेड से भिड़ेगी।
टॉस: इस्लामाबाद यूनाईटेड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वैन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
क्वेटा ग्लेडियेटर्स: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए। क्वेटा ग्लेडियेटर्स के तरफ से कुमार संगाकरा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 55 रन बनाए तो साथ ही अहमद शहजाद ने 64 रन की पारी खेली। इस्लामाबाद यूनाईटेड के तरफ से गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 3 विकेट चटकाए तो साथ ही मोहम्मद ईरफान को 2 विकेट मिला।
इस्लामाबाद यूनाईटेड: 174 रन के पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस्लामाबाद यूनाईटेड के तरफ से बल्लेबाजी में द्वेन स्मिथ न् शानदार 73 रन बनाए तो साथ ही ब्रैड हैडिन ने नॉट आउट 61 रन बनाकर इस्लामाबाद को जीत दिलाने में कारगर भूमिका निभाई। गेंदबाजी में कोई भी गेंदबाज इस्लामाबाद के बल्लेबाजों को बांधकर नहीं रख सका जिसके कारण अनवर अली, नेथन मैकुलम , ऐज़ाज़ चीमा और जुल्फिकार बाबर को 1- 1 विकेट मिला।
टीमें इस प्रकार हैं..
इस्लामाबाद यूनाइटेड: ड्वेन स्मिथ, शारजील खान, खालिद लतीफ, आसिफ अली, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, मोहम्मद इरफान, सैमुअल बद्री, इमरान खालिद मोहम्मद सामी
क्वेटा ग्लेडियेटर्स: अंतिम एकादश: अहमद शहजाद, बिस्मिल्लाह खान, केविन पीटरसन, कुमार संगकारा, ग्रांट इलियट, सरफराज अहमद (सी एंड विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, अनवर अली, जुल्फिकार बाबर, मुहम्मद नवाज, एजाज चीमा