30 दिसंबर और अचानक संन्यास, डी कॉक ने दिलाई धोनी की याद

Updated: Fri, Dec 31 2021 15:42 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock Retirement) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 29 साल के डी कॉक ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इस रिटायरमेंट की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2014 में इसी तरह से टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था।

आपको बता दें कि धोनी ने 30 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद अचानक से संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद फैंस के होश उड़ गए थे और अब डी कॉक ने 7 साल बाद इसी तारीख पर ये फैसला लेकर फैंस को एक बार फिर से माही की याद दिला दी है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ विकेटकीपर ने फरवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट डेब्यू किया था। डी कॉक ने अपने टेस्ट करियर में 54 मुकाबले खेले और 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए, जिसमें छह शतक औऱ 22 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान बतौर विकेटकीपर डी कॉक ने 232 शिकार किए, जिसमें 221 कैच और 11 स्टम्पिंग शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें