क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाएंगे : डि विलियर्स

Updated: Sat, Mar 14 2015 11:41 IST

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 14 मार्च (Cricketnmore) । साउथ अफ्रीकी कप्तान कप्तान एबी डि विलियर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पर विश्वास जताते हुए कहा कि 'मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि डी कॉक मैच विजेता हैं और वे हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाएंगे। वे अभी भी मेरी पहली पसंद है। जब जरूरत होगी वे हमारे लिए एक बड़ी पारी खेलेंगे। मैं उन्हें आउट होते देखकर दुखी हूं लेकिन हम इस पर जल्द ही बात करेंगे।'


जरूर पढ़े⇒ पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थति

डी कॉक वर्ल्ड कप के लीग चरण में साउथ अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक शतक नहीं बनाया है, लेकिन इसके बावजूद वे नॉकआउट दौर के लिए कप्तान एबी डि विलियर्स की पहली पसंद बने हुए हैं।

क्विंटन डी कॉक का इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर 26 रन है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी समय पिच पर बिताया, जो डि विलियर्स के मुताबित अच्छे संकेत हैं।

उन्होंने कहा- 'उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। वे पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में दिख रहे थे।' डि विलियर्स ने कहा कि वे अब विकेटकीपिंग नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा- 'इससे जब मैं मैदान पर होता हूं और गेंदबाजों को हैंडल करता हूं, मुझ पर दबाव बढ़ जाता है। जब मैं कीपिंग नहीं कर रहा होता हूं तो मेरे पास काफी समय रहता है।'
 

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें