अश्विन चेन्नई टेस्ट में रचेंगे इतिहास, ऐसा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया

Updated: Thu, Dec 15 2016 00:23 IST

चेन्नई, 15 दिसंबर, (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। पिछले चार टेस्ट मैचों में 27 विकेट झटककर नंबर 1 पर चल रहे अश्विन अगर इस अंतिम मुकाबले में तीन विकेट हासिकर कर लेते हैं तो वह सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

PHOTOS: कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, अदाएं देखकर आपका दिल मचल जाएगा

फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम हैं। जिन्होंने 48 मैचों में यह कारनामा किया था। 
मुंबई टेस्ट मैच में 12 विकेट लेकर जीत की पटकथा लिखने वाले अश्विन अब तक 43 टेस्ट मैचों में 247 विकेट ले चुके हैं और इतिहस रचने से सिर्फ तीन ही विकेट दूर हैं।

कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ेगे

शानदार फॉर्म में चल रहे अश्विन अगर चेन्नई टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह वह एक कैलेंडर ईयर मे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज हैं। जिन्होंने साल 1983 में 18 टेस्ट मैचों में 75 विकेट हासिल किए थे।  अश्विन साल 2016 में 11 टेस्ट मैचों में अभी तक 71 विकेट ले चुके हैं औऱ अब अपने घरेलू मैदान में वह यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराना चाहेंगे।

IN PICS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस, देखकर दिवाने हो जाएगें

एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न के नाम हैं जिन्होंने  साल 2005 में 15 टेस्ट मैचों में 96 विकेट लिए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें